शेखपुरा में केके पाठक का सेलिब्रेटी की तरह स्वागत, तस्वीर लेने के लिए जुटी शिक्षकों की भारी भीड़
SHEIKHPURA : शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के के पाठक शेखपुरा पहुंचे। शेखपुरा में स्कूल का निरीक्षण दक्ष क्लास में किया। वहीं शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र डाइट में जब वह पहुंचे तो उनका भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर शेखपुरा के जिलाधिकारी सहित शिक्षा जिला पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी सहित जिले के अन्य पदाधिकारी की भी उपस्थित रही।
केके पाठक नवादा से शेखपुरा पहुंचे। उनके द्वारा रास्ते में उत्क्रमित मध्य विद्यालय चोरदरगाह का निरीक्षण किया गया। जहां दक्ष क्लास चल रहा था । बच्चों से बात कर के के पाठक काफी खुश हुए। सर्किट हाउस में ठहरने के बाद वे शेखपुरा के शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र डाइट पहुंचे ।
अगस्त में 60 हजार नई नियुक्ति
इस दौरान आयोजित समारोह में के के पाठक ने कहा कि शिक्षकों के प्रयास से बिहार के शिक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव आ रहा है। अब बच्चे कोचिंग छोड़ रहे हैं और सरकारी स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं। इसके लिए शिक्षकों को और परिश्रम करने पर उन्होंने बल दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि अगस्त में 60000 शिक्षकों की और बहाली आएगी