लालू के पास हनुमान नहीं बल्कि 'राम' और 'शिव' भी हैं...चुनाव लड़ रहे राजद प्रत्याशी ने किया दावा..मैं 'राम' भी और 'शिव' भी...नकली 'हनुमान' नहीं

PATNA: लोकसभा चुनाव धीरे धीरे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। सोमवार को देश के 94 सीटों पर पांचवे चरण का मतदान जारी है। वहीं मतदान के बीच राजनीतिक पार्टी के नेताओं का बयानबाजी भी ज्यादा है। वहीं धर्म की राजनीति नहीं करने की सफाई देने वाले राजनेता लगातार धर्म को लेकर बयान दे रहे हैं। एक ओर जहां लोजपा(रा) के चीफ चिराग पासवान खुद को पीएम मोदी का हनुमान कहते हैं तो वहीं अब उनके चुनावी मैदान में टक्कर देने वाले राजद प्रत्याशी शिवचंद्र राम ने इस बयान को लेकर भी टक्कर दे दी है। 

उन्होंने दावा किया है कि वो राम और शिव दोनों हैं। राजद प्रत्साशी ने कहा है कि, अभी तो लोग कह रहे हैं कि हम 'हनुमान' हैं लेकिन वह नकली हनुमान हैं। लालू के राम हम हैं, हम में शिव भी हैं, चंद्र भी हैं और राम भी हैं। आज यह जाति पार्टी का बंधन हाजीपुर में टूट गया। एक ही नारा है कि हाजीपुर का एमपी हाजीपुर का बेटा हो"। 

दरअसल, पांचवें चरण के तहत हाजीपुर लोकसभा क्षेत्र में मतदान जारी है। महुआ स्थित एक बूथ पर आरजेडी प्रत्याशी शिवचंद्र राम अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने पहुंचे थे। इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया है। राजद प्रत्याशी ने कहा कि, हाजीपुर की जनता उन्हें वोट कर रही है और इस बार हाजीपुर का बेटा ही जीतेगा।

मालूम हो कि, हाजीपुर में पांचवे चरण में मतदान हो रहा है, लेकिन हाजीपुर में अन्य जगहों के अनुसार कम वोटिंग हो रही है। यहां से चिराग पासवान पहली बार अपने पिता के संसदीय सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं उन्हें राजद प्रत्याशी कड़ी टक्कर दे रहे हैं। दोनों ही नेताओं के अपने-अपने जीत के दावे किए हैं, लेकिन किसके दावों में कितनी सच्चाई है यह तो 4 जून को परिणाम आने पर बता चलेगा।