पिछले साल अगस्त में की थी 15 लाख की लूट, अब ठीक एक साल बाद फिर बड़ी वारदात की थी तैयारी, पुलिस ने दबोच लिया

पिछले साल अगस्त में की थी 15 लाख की लूट, अब ठीक एक साल बाद फिर बड़ी वारदात की थी तैयारी, पुलिस ने दबोच लिया

HAJIPUR : नगर थाने की पुलिस पदाधिकारी ने थाना क्षेत्र के कोनहारा रोड पावर हाउस के निकट से 15 लाख रुपए लूट के मुख्य अपराधी को हथियार के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार किए गए अपराधी महिसौर थाना क्षेत्र निवासी शिव नारायण शर्मा के पुत्र अभय कुमार शर्मा उर्फ पलुआ बताया गया है। 

उक्त जानकारी सदर एसडीपीओ 1 ओमप्रकाश ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। ओमप्रकाश ने कहा कि बीते 2 अगस्त को नगर थाना विशेष छापेमारी दल को रात्रि समय करीब 12:35 बजे छापेमारी के क्रम में कोनहारा रोड पावरग्रीड के पास पहुंचे तो देखा कF एक व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में पुलिस वाहन देखने के बाद छुपने का प्रयास कर रहा है एवं पास जाने पर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस बल के सहयोग से भागते हुए व्यक्ति अभय कुमार शर्मा उर्फ पलुआ को पकड़ लिया गया। पकड़ाये व्यक्ति अभय कुमार शर्मा उर्फ पलुआ से तलाशी के क्रम में उसके के पास से एक लोडेड देसी कट्टा जिसे अनलोड करने पर एक जिन्दा कारतूस बरामद किया गया। 

उक्त व्यक्ति से जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया की उसके द्वारा अगस्त 2023 में हाजीपुर नगर क्षेत्र में करीब 15 लाख रूपयों की लूट की गई थी एवं आज भी लूट के उद्देश्य से ही यहां आए हुए थे। इस संदर्भ में नगर थाना में आर्म्स एक्ट दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभय कुमार शर्मा उर्फ पलूआ का अपराधिक इतिहास है।

REPORT - RISHAV KUMAR

Editor's Picks