बिहार एसटीएफ के हत्थे चढ़ा कुख्यात नक्सली मंगल ठाकुर, कई मामलों में थी पुलिस को तलाश

PATNA : बिहार एसटीएफ को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. एसटीएफ की टीम ने कुख्यात नक्सली मंगल ठाकुर को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है की कुख्यात नक्सली पूर्वी जिले का रहनेवाला है. जिसपर कई मामले दर्ज है. 

उसपर विस्फोटक सामग्री रखने और सार्वजनिक सम्पति को नुकसान पहुँचाने का आरोप है. मिली जानकारी के अनुसार मंगल ठाकुर पर 20 से अधिक नक्सली गतिविधियों में शामिल रहने का भी आरोप है. 

पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ करने में जुटी है. बताया जा रहा है की गिरफ्तार नक्सली की मोतिहारी के कई इलाकों में आतंक था. अपने कारनामों की बदौलत उसने कई इलाकों में दहशत फैला रखा था.  

पटना से विवेकानंद की रिपोर्ट