राखी बांधने के बहाने पुराने आशिक संग होटल में मजे करते रंगे हाथों धराई विवाहिता, पति ने बेवफा पत्नी को दबोचा
पटना. पति-पत्नी और वो का हाई वोल्टेज ड्रामा राजधानी पटना में उजागर हुआ है. राखी बांधने के बहाने मायके गई पत्नी अपने पुराने आशिक के साथ मजे करने होटल में गई तो पहले से ही पत्नी पर संदेह कर रहे पति ने दोनों को रंगरेलिया मनाते रंगे हाथों पकड़ लिया. शादी के बाद विवाहेतर सम्बंध का यह हैरान करने वाला मामला सामने आया है. इसमें विवाहित महिला राखी बांधने के बहाने मायके गयी और बाद में एक होटल में बॉयफ्रेंड के साथ रंगरेलिया मनाते पकड़ा गई। खुद पति ने ही ऐन वक्त पर धावा बोल दिया इसके बाद घंटो हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा।
मामला गांधी मैदान थाने इलाके का है। बताया जाता है कि जानीपुर थाने के अलीपुर गांव में महिला किराए के मकान में रहती थी। बताया जा रहा है कि रक्षाबंधन के मौके पर वह 19 अगस्त को अपने मायके शाहपुर थाना क्षेत्र में गयी थी। वहीं से वो अपने पुराने प्रेमी के संपर्क में आई और दोनों लगातार कुछ दिन होटल में मिले। महिला अपने बच्चे की दवाई लेने के बहाने प्रेमी से मिलती रही। इसी बीच पति को इस बात की भनक लगी तो वो सीधा होटल पहुंच गया। वहां अपनी पत्नी को उसके आशिक के साथ एक ही कमरे में देखकर उसका खून खौल गया और फिर होटल में काफी देर तक हल्ला हंगामा हुआ।
हालांकि बाद में पति होटल से ही अपनी पत्नी को वापस ससुराल ले गया। जबकि उनका बच्चा अभी भी मायके में अपनी मां के वापस लौटने का इंतजार कर रहा है।
सुमित की रिपोर्ट