कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग , 20 लाख की संपत्ति जलकर राख, शॉर्ट सर्किट को बताया गया कारण

AURANGABAD :- औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास शार्ट सर्किट से कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग से लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गई है. आग पर काबू पाने के लिए अभी तक पांच दमकल की गाड़ी को लगाया गया है। 

गौरतलब है कि ओबरा बाजार स्थित काली मंदिर के समीप रोहित गुप्ता  कपड़ा दुकान में बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने के बाद आनन-फानन में लोगों की मदद से आग बुझाने का प्रयास किया गया। लेकिन आग इतनी विकराल थी की देखते देखते सारा सामान जलकर राख हो गया। 

ग्रामीणों के द्वारा सूचना देने पर दमकल गाड़ी पहुंच कर आग पर काबू पाने के लिए प्रयास कर रहा है.औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना के थानाअध्यक्ष पंकज कुमार सैनी ने बताया कि काली मंदिर स्थित कपड़ा दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लगने के कारण पूरा कपड़ा जलकर राख हो गया,फिलहाल पांच दमकल गाड़ी को बुलाया गया है. आग पर काबू पाने की कोशिश जारी है।