पूर्व के विवाद में अधेड़ की गोली मारी, परिजनों ने कहा - दीपावली की रात अपराधियों ने घर से बुलाकर की हत्या

पूर्व के विवाद में अधेड़ की गोली मारी, परिजनों ने कहा - दीपावली की रात अपराधियों ने घर से बुलाकर की हत्या

NALANDA : चंडी थाना क्षेत्र में पूर्व के विवाद में अधेड़ की गोली मारकर हत्या किए जाने की घटना घटी है। चंडी थाना इलाके के अफजलबीघा गांव में पूर्व के विवाद में दीपावली की रात बदमाशों ने घर से बुलाकर अधेड़ को गोली मार दी। जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

मृतक संजय राम का पुत्र चंदन कुमार है। परिजनों ने बताया कि एक माह पूर्व गांव के ही राकेश बिंद से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था । इसी विवाद में उसने घर से बुलाकर उसे गोली मार दी। 

फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने बताया कि हत्या में जो लोग शामिल हैं, उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


Editor's Picks