पटना में दहशत का पर्याय बना बदमाश गिरफ्तार, पुलिस ने बरामद किया पिस्टल

पटना. पटना सिटी के में मालसलामी थाना क्षेत्र में दहशत का पर्याय बने एक बदमाश को पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. थाना क्षेत्र के शाहदरा इलाके में पिस्टल लहरा कर लोगो में दहशत फैलाने और लोगो से गाली गलौज करने वाला युवक को पुलिस की टीम ने घेरा बंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया और उसकी तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवक के पास से एक पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पुलिस ने उस अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी पूछताछ की। 

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह पहले भी कई अपराधिक कांडो में जेल जा चुका है। पुलिस ने बताया कि शाहदरा इलाके में पिस्टल लहरा कर इलाके में दहशत फैलाने की सूचना मिली थी । जिसके आधार पर गश्ती में तैनात पुलिस टीम ने घेरा बंदी कर उसे गिरफ्तारी किया है। वही गिरफ्तार युवक अपराधी छवि का है और अपराधिक कांडो में जेल जा चुका है। फिलहाल पुलिस  गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी में जुट गई है।