मामूली विवाद में बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, गोली लगने से चार लोग घायल, आज ही पुलिस ने की अपराध मुक्त चुनाव कराने को बैठक
एक तरफ नालंदा जिले में पुलिस लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक करती है और यह दावा करती है कि जिले में चुनाव को लेकर पूरी तरह से तैयार है। सभी फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए कहा गया है। वही दूसरी तरफ इस बैठक के कुछ घंटे बाद ही यहां अपराधियों ने बता दिया कि उन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं है। यहां अपराधियों ने मामूली विवाद में अंधाधुध फायरिंग की है, जिसमें चार लोग गोली लगने से घायल हो गए है। हालत नाजुक होने के कारण सभी को हायर सेंटर रेफर किया गया है।
मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के नवीनगर गांव का है। जहां मामूली विवाद में बदमाशों की अंधाधुंध फायरिंग में चार लोगों को गोली लग गई । जख्मी लोगों नवीनगर गांव निवासी शैलेंद्र प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार ,नरसिंह प्रसाद का 30 वर्षीय पुत्र शिवकुमार ,मुरारी प्रसाद का 12 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार और रामप्रवेश यादव का 30 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार है।
ग्रामीणों ने बताया कि गांव में बिजली का तार लगाया जा रहा है। आरोपीे जबरन बिजली मिस्त्री को दूसरे जगह तार लगाने का दबाव बना रहे थे । जिस पर मिस्त्री ने मना कर दिया इसी बात की खुन्नस में उन लोगों ने गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। जिससे आसपास खड़े 4 ग्रामीणों को गोली लग गई।
थानाध्यक्ष नारद मुनि सिंह ने बताया कि गोलीबारी की सूचना पर पुलिस गांव में कैंप कर रही है बिजली का तार लगाने को लेकर विवाद हुआ है । मामले की छानबीन की जा रही है। जख्मी का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है।
REPORT - PRANAY RAJ