सास को अपने ही दामाद से हुआ इश्क, पति ने कोर्ट मैरेज करा कर विदा किया अपनी पत्नी को उसके देश

सास को अपने ही दामाद से हुआ इश्क, पति ने कोर्ट मैरेज करा कर विदा किया अपनी पत्नी को उसके देश

बांका - में एक अजीबोगरीब प्रेम कहानी सामने आयी है. अब दिल का मुआमला है साहब. क्या करें. रिश्ता नाता भी गौड़ हो जाता है साहब ,इश्क जो है...  मुहब्बत में एक व्यक्ति ने तामाम सामाजिक मर्यादाओं को तार तार कर दिया....बांका में एक व्यक्ति को अपनी ही सास से इस कदर इश्क हो गया कि ससुर को फैसला लेना पड़ा. दरअसल बांका थाना  अंतर्गत  छत्रपाल पंचायत के हीर मोती गांव के 55 वर्षीय दिलेश्वर दर्वे की 45  वर्षीय धर्म पत्नी गीता देवी को अपने दामाद से हीं इश्क हो गया. अब दामाद सिकंदर यादव के बिना सास गीता देवी का जीना मुहाल हो गया.  बात कब तक छुपती , महिला के पति को भी पूरे माजरा का पता चला. तो  सास दामाद के साथ रहने की जिद करने लगी . बात न मानने पर धमकी भी देने लगी. मामला पंचायत तक पहुंच गया....

इधर सास दामाद का इश्क परवान चढ़ने लगा. परवान इस तरह चढ़ा  की अपने ही दामाद के साथ जो की  कटोरिया थाना क्षेत्र के धोवनी गांव के निवासी सिकंदर यादव है के बिना रात कटना दुभर हो गया. दरअसल सास गीता देवी की पुत्री से 30 साल पहले  सिकंदर यादव से शादी हुई थी,  कुछ दिन पहले सिकंदर यादव की पत्नी का देहांत हो गया था . उसे एक लड़का और एक लड़की भी है.

पत्नी के मरने के बाद सिकंदर यादव का दिल अपने सास पर हीं आ गया. सास का दिल भी धड़कने लगा...दामाद एक दिन  पहले अपने ससुराल हीर मोती पहुंचा था. सास दामाद के इश्क को लेकर ससुर को पहले हीं संदेह था. उन्होंने दोनों के संबंध की जानकारी पंचायत को दी. गांव में पंचायत रखी गई और ग्रामीणों के समक्ष दामाद ने अपने सासू मां से प्यार का इजहार कर दिया. जिस पर सिकंदर यादव के ससुर और गांव वालों ने मिलकर सिकंदर यादव और उनकी सास  गीता देवी की शादी करा दी. 

शनिवार को बांका न्यायालय में  सास और दामाद ने न्यायालय में कोर्ट मैरिज कर लिया. तो पति ने अपनी पत्नी को दामाद साथ के साथ विदा कर दिया. इन सबके बीच जो तार तार हुआ वह थी सामाजिक मर्यादा.....

रिपोर्ट-चंद्रशेखर कुमार भगत

Editor's Picks