गया में आपत्तिजनक स्थिति में प्रेमी के साथ पकड़ी गयी दो बच्चों की माँ, ग्रामीणों ने मंदिर में जबरन कराई शादी

गया में आपत्तिजनक स्थिति में प्रेमी के साथ पकड़ी गयी दो बच्चों की माँ, ग्रामीणों ने मंदिर में जबरन कराई शादी

GAYA : गया में दो बच्चे की मां कमरे में अपने प्रेमी के साथ पकड़ी गई। इसके बाद ससुराल वालों ने ग्रामीण के सामने मंदिर में प्रेमी के साथ महिला की शादी करा दी। हालांकि महिला अपने प्रेमी के साथ शादी नहीं करना चाहती थी।

इसी कारण वह सिंदूर लगवाने समय बार-बार प्रेमी को रोक रही थी। लेकिन समाज के दबाव के आगे महिला की एक नहीं चली। फिर प्रेमी ने महिला के मांग में सिंदूर डाल दिया। महिला का प्रेमी पास के गांव का रहने वाला है। इस मामले का एक वीडियो सामने आया है।

बताया जा रहा है कि अस्थावा गांव के रहने वाले साजन कुमार का प्रेम प्रसंग कई सालों से से उत्तर गांव के रहने वाली रूबी देवी के साथ चल रहा था। साजन अमूमन रात में प्रेमिका से मिलने आता था और रात में ही चला जाता था। लेकिन शुक्रवार की रात को प्रेमी जैसे ही आया। लोगों की नींद खुली और उसे पकड़ लिया गया। मामला शनिवार सुबह मोहरा प्रखंड के सेवतार गांव की है।

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Editor's Picks