मुंगेर पुलिस ने 10 हज़ार के इनामी कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार, लूट, छिनतई और हत्या की कोशिश के दर्ज हैं कई मामले
MUNGER : मुंगेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दिलावरपुर इलाके में छापेमारी कर आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में फरार चल रहे दस हजारिया इनामी अपराधी मो० शहबाज उर्फ चुलहवा उर्फ छोटू को एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।
बताया जा रहा है की वह वर्ष 2018 से फरार चल रहा था। इस पर हत्या,लूट, छिनतई जैसे आधा दर्जन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज है। डीएसपी सदर ने इस मामले की पुष्टि की है।
इस मामले में डीएसपी सदर राजेश कुमार ने अपने कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर पत्रकारों को बताया कि इस पर कोतवाली थाना में लगभग आधा दर्जन मामला दर्ज है और एक मामला भागलपुर जिला के बिहपुर रेल थाना में दर्ज है।
उन्होंने बताया कि ये वर्ष 2012 से अपराध की दुनिया में आया है और वर्ष 2018 से फरार चल रहा था। जिसके लिए लगातार पुलिस छापेमारी कर रही थी। जिसे 8 जनवरी 2024 को गिरफ्तार किया गया है। इस पर हत्या का प्रयास, लूट,छिनतई जैसे कई अपराधिक मामले दर्ज है।
मुंगेर से इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट