जाप संरक्षक पप्पू यादव का आरोप, पूर्व मेयर समीर को मरवाने वाला BJP का आदमी है

PATNA: मुजफ्फरपुर के पूर्व मेयर समीर कुमार हत्या मामले में पप्पू यादव ने बड़ा बयान दिया है. जाप संरक्षक पप्पू यादव ने बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पप्पू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पूर्व मेयर समीर की हत्या में बीजेपी के नेता शामिल हैं.

बीजेपी के नेताओं ने मरवाया समीर को

जाप संरक्षक पप्पू यादव ने सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि पिंटू सिंह का फोटो वायरल हुआ है जिसमे वो बीजेपी नेता गिरिराज सिंह और अन्य मंत्रियों के साथ है. कौन नहीं जानता कि पिंटू सिंह ने पूर्व मेयर समीर कुमार की हत्या करवाई है. जिस पिंटू सिंह ने पूर्व मेयर की हत्या करवाई उसे गिरिराज सिंह सम्मानित कर रहे है.

बिहार में कारोबारियों में है खौफ

बिहार में बढ़ते अपराध पर पप्पू यादव ने कहा कि सरकार ने बिहार में कारोबारियों को डराकर के रखा है. गुंजन खेमका और अन्य कारोबारियों की हत्या से साफ हो जाता है कि बिहार में जंगलराज है. हालत तो ये है कि बिहार में लोगों से गुंडा टैक्स वसूला जा रहा है.