त्यौहारों को लेकर एक्शन मोड में मुजफ्फरपुर पुलिस, चौक चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल की हुई तैनाती

त्यौहारों को लेकर एक्शन मोड में मुजफ्फरपुर पुलिस, चौक चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल की हुई तैनाती

MUZAFFARPUR : त्यौहारों को लेकर मुजफ्फरपुर के बाजारों में खरीदारों के भीड़ को देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड में है। खासकर धनतेरस और दीपावली के मद्देनजर खरीदारों की शहर के अंदर भीड़ अत्यधिक बढ़ जाती है। जिसको लेकर यातायात सुचारु रूप से बनाए रखने हेतु शहर के सभी चौक चौराहों पर ट्रैफिक पुलिस की भी समुचित व्यवस्था की गई है। ताकि लोगों को किसी भी तरह के परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े। 

आपको बता दें कि आज जहां एक तरफ धनतेरस को लेकर लोगों ने खरीददारी की तो वही छोटी दिवाली भी है। रविवार को बड़ी दीपावली मनाई जानी है। जिसको लेकर लगातार शहर के अंदर खरीदारों की भारी भीड़ देखी जा रही है। वहीं शहर के अंदर खरीदारों की अत्यधिक भीड़ को देखते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक तत्व पर भी नजर बनाए रखने को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा शहर के सभी चौक चौराहों पर समुचित पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। 

ताकि खरीदारी करने आए लोगों को कहीं भी किसी भी प्रकार के कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़े। वही लगातार मुजफ्फरपुर के वरीय अधिकारियों के द्वारा भी शहर का भ्रमण कर जायेजा लिया जा रहा है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट