औरंगाबाद में नहर में गिरी स्कार्पियों, सवारों की तलाश में जुटी पुलिस

AURANGABAD : औरंगाबाद के ओबरा थाना क्षेत्र के तेजपुर लख के पास हुई स्कॉर्पियो दुर्घटना में 19 घण्टे के बाद पुलिस ने हाइड्रा की मदद से नहर में डूबा हुआ स्कॉर्पियो निकाला. 

गौरतलब है कि बीती रात स्कॉर्पियो के चपेट में आने एक युवक की मौत हो गई थी. हालाँकि  स्कॉर्पियो भी अनियंत्रित होकर नहर में चला गई थी. जिसमे 4 से 5 आदमी बैठे होने की सम्भावना जताई जा रही है.

लेकिन आश्चर्जनक बात तो यह है कि 19 घण्टे के बाद जब स्कॉर्पियो को ढूंढ कर बाहर निकाला गया तो उसमें एक भी व्यक्ति का शव बरामद नहीं हुआ है. अब पुलिस इसकी पड़ताल में जुट गई है कि आखिर स्कॉर्पियो में बैठे लोग का क्या हुआ. 

वे निकलने में कामयाब हो गये या फिर उनका शव कही दबा हुआ है. अभी भी ओबरा पुलिस के द्वार इसका तफ्तीश जारी है. 

औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट