नरेंद्र मोदी ने की पंडित नेहरू के रिकार्ड की बराबरी, भारत के पहले गैर कांग्रेसी पीएम जिन्होंने पूरा किया दो कार्यकाल
दिल्ली- नरेन्द्र मोदी ने रविवार 9 जून 2024 को तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ली. जवाहरलाल नेहरू भारत के पहले और सबसे लंबे समय रहने वाले प्रधानमंत्री रहे, नरेंद्र मोदी भी तीन बार पीएम पद की शपथ ले चुके हैं.नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार सत्ता में वापसी कर इतिहास बना दिया है. इससे पहले केवल देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरु ही लगातार तीन बार जीते थे. पंडित नेहरु 16 साल और 286 दिनों तक प्रधानमंत्री रहे.
मोदी लगातार दो कार्यकाल पूरा करने वाले चौथे प्रधानमंत्री हैं. इससे पहले जवाहरलाल नेहरु, इंदिरा गांधी और मनमोहन सिंह ने दो कार्यकाल पूरा किया था.
पीएम मोदी भारत के पहले गैर कांग्रेसी प्रधानमंत्री हैं जिन्होंने दो कार्यकाल पूरा किया है. कोई भी गैर कांग्रेसी सरकार ने दो कार्यकाल पूरा नहीं किया है.
स्वतंत्र भारत के इतिहास में स्पष्ट बहुमत से लगातार तीन बार सरकार केवल कांग्रेस ने बनाई है. नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार सरकार बना कर कांग्रेस के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है.