पटना हाईकोर्ट में राष्टीय लोक अदालत का आयोजन, 135 केसों की किया गया निपटारा

पटना हाईकोर्ट में राष्टीय लोक अदालत का आयोजन, 135 केसों की किया गया निपटारा

PATNA : पटना हाईकोर्ट में राष्टीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।इसमें 135 केसों का निपटारा किया गया। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में चार अलग अलग बेंच बनाये गये थे।इन बेंचो में 291 मुकदमों को सूचीबद्ध किया गया था।

कोर्ट ने मोटर वाहन दुर्घटना बीमा से सम्बंधित 148 केसों में से 61 केसों को आपसी सहमति से निष्पादित करते हुए 8 करोड़ 68  लाख 1 हजार 2 सौ 89 रुपया का मुआवजा पीड़ित परिवार को दिया।  पेंशन से सम्बंधित 11 मामलों में से 3  केसों को निष्पादित किया।अवमानना के 131 केसों में से 70 केसों को आपसी सहमति से निष्पादित किया गया।वही राष्ट्रीय लोक अदालत के पूर्व आपसी सहमति से 56 मामले को निष्पादित किया गया था।



Editor's Picks