नवादा के युवक की गया में बंधक बनाकर करायी गयी शादी, पीड़ित ने थाने में दर्ज करायी शिकायत

NAWADA : नवादा के एक युवक को गया में बंधक बनाकर जबरन शादी करा दी गई। इस मामले को लेकर युवक ने नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई है। मोहिउद्दीनपुर के रहनेवाले पीड़ित युवक गुड्डू कुमार ने बताया कि वह पिछले दिनों गया जिले के सरबहना गांव गया था।
इस दौरान वहीं पकड़ कर शंभु प्रसाद की बेटी रानी कुमारी के साथ उसकी शादी करवा दी गयी। यहीं नहीं कमरे में बंद कर उसके साथ मारपीट भी की गई। हालाँकि बाद में किसी तरह बहाना बनाकर युवक वहां से भाग निकला।
गुड्डू ने बताया की वह गुजरात में काम करता है। एक सप्ताह पहले देर रात दो बजे चेहरा ढंके कुछ लोग पहुंचे और उसे उठाकर दूसरे कमरे में ले गए और जबरन शादी करवा दी। उन्होंने लड़की के साथ रहने का दबाव भी बनाया। युवक ने थाना पहुंच कर न्याय की गुहार लगाई है। पकड़उआ विवाह की यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट