जेपी नड्डा और राजनाथ सिंह से मिले नवनियुक्त बिहार भाजपा अध्यक्ष सम्राट चौधरी, विश्वास पर खरा उतरने का दिया भरोसा

पटना. बिहार प्रदेश भाजपा के नवनियुक्त अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने शुक्रवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. नड्डा से हुई मुलाकात के बाद सम्राट चौधरी ने कहा कि भाजपा के लोकप्रिय राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर मुझे बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनीत कर अहम जिम्मेदारी देने के लिए उनका आभार प्रकट किया. प्रदेश अध्यक्ष के रूप में दी गई जिम्मेदारी का पूरी निष्ठा और तत्परता से निर्वहन करूँगा. उन्होंने दिल्ली में नड्डा से मुलाकात की और पुष्पगुच्छ देकर आभार जताया. एक दिन पहले ही सम्राट चौधरी को बिहार प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष बनाने की घोषणा हुई थी.

इसके पहले उन्होंने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की. चौधरी ने कहा कि राजनाथ सिंह से मिलकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने मुझे प्रदेश अध्यक्ष पद पर मनोनयन के लिए बधाई दी। इस दौरान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव, रविशंकर प्रसाद, गोपाल जी, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल आदि से भी मुलाकात हुई.  

वहीं दिल्ली पहुंचने पर सम्राट चौधरी ने दिल्ली में बिहार भाजपा के सह प्रभारी  हरीश द्विवेदी से भी मुलाकात की. उन्होंने कहा कि बिहार भाजपा के अध्यक्ष पद पर मनोनयन के लिए उनका आभार प्रकट किया. हरीश द्विवेदी का स्नेह ही मेरी उर्जा का स्रोत है और उनके विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयत्न करूंगा. 

वहीं दिल्ली में कई भाजपा नेताओं ने सम्राट चौधरी से मुलाकात की और उन्हें अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौपे जाने पर बधाई दी.