राजद के इस नेता के घर छापेमारी करने दिल्ली से पहुंची एनआईए की जांच टीम, कई आपत्तीजनक सामान किए गए बरामद
GAYA : देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी एनआईए की टीम ने पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष के सदस्य व राजद के वरिष्ठ नेता राजू जाट के डेल्हा स्थित आवास और पैतृक आवास कोच स्थिति कठौतिया गांव में छापामारी कर कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद कर अपने साथ मुख्यालय ले गई है।
हालांकि राजू जाट घर पर मौजूद नहीं थे एनआईए की टीम दिल्ली से पहले अहले सुबह करीब 5:00 बजे पहुंची थी करीब 4 घंटा तक राजू जाट के परिजनों से पूछताछ करती रहे इस बीच एनआईए की टीम मीडिया से बातचीत करने से करती रहे।
आशंका जताई जा रही है नक्सली गतिविधियो मे सलंग्न होने की आरोप की बजह से एनआईए की टीम ने छापेमारी की है राजू जाट के परिजनों ने बताया कि राजनीति साजिश के तहत राजू जाट को फसाया जा रहा है
Editor's Picks