राहुल गाँधी पर जमकर बरसे बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन, कहा इटेलियन परिवेश में बढ़ा व्यक्ति हिंदू धर्म को समझ सकता

राहुल गाँधी पर जमकर बरसे बिहार सरकार के मंत्री नितिन नवीन, कहा इटेलियन परिवेश में बढ़ा व्यक्ति हिंदू धर्म को समझ सकता

KAIMUR : बिहार सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग के मंत्री सह कैमूर जिले के प्रभारी मंत्री नितिन नवीन और  श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह व मोहनिया विधायक संगीता कुमारी आज कैमूर पहुंचे। जहाँ गाजा बाजा का फूलमाला के साथ कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने मोहनिया के चांदनी चौक स्थित महावीर मंदिर में पूजा अर्चना के बाद बाबा साहब की प्रतिमा पर भी मंत्री ने माल्यार्पण किया।

मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि अब तक राहुल गाँधी सनातन धर्म का अपमान करते ही आ रहे हैं। मैं तो कहूंगा राहुल गांधी को इटली पसंद है तो जाकर इटली रहिए। देश के हिंदुओं को गाली देना बंद करिए।

नितिन नविन ने कहा की हिंदुओं ने हमेशा सबको समायोजन किया है। हिंदू धर्म की उनको समझ ही नहीं है। अगर हिंदू धर्म को समझे होते तो इस तरह के शब्दों का प्रयोग ही नहीं करते। कहीं ना कहीं उनकी ओछी मानसिकता है। जिस परवरिश में वह बड़े हुए हैं। उसी परवरिश का नतीजा है। इटालियन परिवेश में बढ़ा हुआ व्यक्ति कभी हिंदू धर्म को समझ ही नहीं सकता।

कैमूर से देवब्रत की रिपोर्ट

Editor's Picks