नीतीश कुमार की पीएम मोदी को नसीहत... हिंदू-मुसलमान सबके लिए समान काम करते थे अटल बिहारी- आप जो कर रहे हैं सबको पता है

पटना. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए बड़ी नसीहत दी है. सीएम नीतीश ने बुधवार को संवाददाताओं से बात करने के दौरान जब उनसे केंद्र सरकार से संबंधित प्रश्न किया गया तो बिना पीएम मोदी का नाम लिए उन्होंने कहा कि पहले की केंद्र सरकार की हम तारीफ करते हैं और वे (मोदी) हैं कि सिर्फ अपने काम की तारीफ करते हैं. उन्होंने कहा कि श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यों की हम काफी तारीफ करते हैं. उन्होंने कभी किसी से झगड़ा नहीं किया. हिंदू मुस्लिम सबके वे पक्ष में रहते हैं. ये (मोदी) लोग क्या कर रहे है अब ये लोग जानें.
सीएम नीतीश ने कहा कि वे (मोदी) कोई काम नहीं कर रहे हैं सिर्फ अपना प्रचार करने में लगे हुए हैं. जब हम उन्हें छोड़कर इधर आ गए तो फिर से केस मुकदमा का दौर शुरु हो गया है. हमलोग विकास का काम करते हैं, जनहित में काम करते हैं. हमलोग जो भी बिहार में बढ़िया काम करते हैं उसकी कहीं खबर नहीं रहती है जो हमारे खिलाफ बोलता है उसकी खूब खबर छपती है.
वहीं बिहार भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के बयान से संबंधित प्रश्न के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पर हम कोई ध्यान नहीं देते हैं. दरअसल, नीतीश कुमार ने न सिर्फ केंद्र सरकार को निशाने पर लिए बल्कि उन्होंने पीएम मोदी को सपने पूर्ववर्ती से सिखने की सलाह भी दे दी. माना जा रहा है कि नीतीश कुमार का पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जिक्र करना उसी संदर्भ में रहा. साथ ही उनका यह कहना कि अटल बिहारी वाजपेयी हिंदू-मुसलमान सबके पक्ष में थे और ये लोग क्या कर रहे हैं अब ये लोग जानें. एक तरह से केंद्र सरकार पर सबको धर्म-जाति का भेदभाव किए बिना साथ लेकर चलने का सुझाव रहा.
इसके पहले सीएम नीतीश ने एक बार फिर से विपक्षी एकता की जरूरत पर बल दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के अधिक से अधिक लोगों की एकता मेरी इच्छा है. इसका हम इंतजार कर रहे हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग एक साथ आयें और वर्ष 2024 का लोकसभा चुनाव पूरी मजबूती से लड़ें. इस सिलसिले में हम दिल्ली जाकर लोगों से मुलाकात कर चुके हैं. कई क्षेत्रीय पार्टियां भी एकजुट होना चाहती हैं. सभी लोगों की सहमति की हम प्रतीक्षा कर रहे हैं.