NMCH में कोरोना मरीज की मौत के बाद फूटा परिजनों का गुस्सा, आईसीयू में किया जमकर तोड़फोड़

PATNA : एनएमसीएच के मदर एंड चाइल्ड स्पेशलिस्ट में कोविड-19 के मरीज की मौत हो गयी. इसके बाद मृतक के गुस्साए परिजनों ने गुरुवार की शाम तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया, मिली जानकरी के अनुसार मरीज का आईसीयू में इलाज चल रहा था. उसका ऑक्सीजन लेवल लगातार गिरता जा रहा था. डॉक्टर के अनुसार बाथटेप लगा दिया गया था, इसके बाद भी मरीज को बचाया नहीं जा सका. कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगा आईसीयू में तोड़फोड़ किया. महिला बक्सर की रहने वाली बताई जाती है और उसे यहां 10 या 11 अप्रैल को भर्ती कराया गया था. सूचना के बाद अधीक्षक डॉ बिनोद कुमार और उपाधीक्षक डॉ सरोज कुमार अस्पताल पहुंच कर स्थिति की जानकारी ले रहे हैं.  पुलिस भी मौके पर पहुंची है. 

उधर NMCH में आज कोरोना संक्रमित 17 मरीज़ो की मौत से हड़कंप मच गया है. वहीँ 95 नए संक्रमित मरीज भर्ती किये गए. जबकि 10 मरीज़ो को डिस्चार्ज किया गया है. नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है. 

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट