एनटीए ने UGC-NET रि- एग्जाम का डेट किया जारी, 21 अगस्त से 4 सितंबर तक ऑनलाइन मोड में आयोजित होगी परीक्षा
PATNA: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी ने यूजीसी-नेट जून 2024 परीक्षा , संयुक्त सीएसआईआर यूजीसी नेट परीक्षा और राष्ट्रीय सामान्य प्रवेश परीक्षा 2024 परीक्षाओं की नई तारीखों की घोषणा कर दी है। यूजीसी नेट परीक्षा 21 अगस्त से 4 सितंबर तक आयोजित की जाएगी। जॉइंट सीएसआईआर- यूजीसी नेट का स्थगित किया गया एग्जाम 25 से 27 जुलाई के बीच सीबीटी मोड में होगा। इस संबंध में एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट पर नोटिस जारी करके जानकारी दी गई है।
असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए है यह परीक्षा यूनिवर्सिटी-कॉलेजों में असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए यह परीक्षा होती है। देश की यूनिवर्सिटीज और हायर एजुकेशन इंस्टिट्यूट्स में पीएचडी कोर्स में एडमिशन के लिए अब यूजीसी नेट स्कोर के आधार पर दाखिला होता है। यह परीक्षा 83 विषयों के लिए होगी। जो अभ्यर्थी यूजीसी नेट एग्जाम को पास कर लेते हैं तो ऐसे में इन्हें असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर काम करने का मौका मिलेगा।
एनटीए ने एग्जाम का सब्जेक्ट वाइज शेड्यूल वेबसाइट पर जारी किया है और कौन से विषय की परीक्षा कब होगी, इसकी जानकारी दी गई है। 21 अगस्त से होने वाले यूजीसी नेट एग्जाम 2024 केवल कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट यानी सीबीटी मोड में ही होंगे। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने यूजीसी नेट की री-एग्जामिनेशन शेड्यूल जारी कर दी है। यूजीसी नेट 21 अगस्त से चार सितंबर के बीच दो शिफ्टों में 83 विषयों के लिए सीबीटी मोड में करवाई जाएगी।
पहली शिफ्ट नौ बजे से 12 बजे तक चलेगी वहीं, दूसरी शिफ्ट तीन से छह बजे तक चलेगी। सब्जेक्ट वाइज टाइम टेबल रखी गई है। एनटीए ने यह भी बताया कि परीक्षा केंद्र के शहर की सूचना के संबंध में अधिसूचना परीक्षा से 10 दिन पहले एजेंसी की वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in और nta.ac.in पर जारी की जाएगी। बता दें कि, यूजीसी नेट का जुलाई में होने वाला यह पेपर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट होने वाला है जबकि 18 जून को रद्द किया गया पेपर ऑफलाइन मोड में था। नोटिस के अनुसार, यूजीसी नेट जून 2024 की परीक्षाएं 21 अगस्त से 4 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी।