एनटीआर जूनियर की बहन संभाल सकती है चंद्रबाबू नायडू की पार्टी की कमान, जानें क्या है दोनों परिवार का रिश्ता
DESK : आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी और उनके बेटे नारा लोकेश पर लगे घोटाले के आरोपों के बाद अब चर्चा इस बात की शुरू हो गई है कि आंध्र प्रदेश की बड़ी पार्टियों में शामिल तेलगु देशम पार्टी की जिम्मेदारी किसे सौंपी जाएगी। ऐसे में अब पार्टी की कमान नारा लोकेश की पत्नी नारा ब्राह्माणी को देने की तैयारी है।
कौन है नारा ब्राह्माणी
ब्राह्मणी का परिचय सिर्फ चंद्रबाबू नायडू की बहू के रूप में नहीं है। बल्कि साउथ के सबसे बड़े फिल्मी परिवार से जुड़ा है। ब्राह्मणी साउथ के सबसे बड़े एक्टर और पूर्व सीएम एनटीरामाराव की पोती है। उनके पिता नंदामुरी बालकृष्ण साउथ के कामयाब एक्टर माने जाते हैं। वहीं लोकप्रिय एक्टर एनटीआर जूनियर उनके भाई हैं।
हालांकि फिल्मी परिवार होने के बावजूद ब्राह्मणी इससे अलग रही और परिवार के बिजनेस को आगे बढ़ाने का फैसला किया। फिलहाल, नारा ब्राह्माणी हेरिटेज फुड्स नाम की कंपनी की प्रमुख है।
बालकृष्ण के रिश्ते में जीजा लगते हैं चंद्रबाबू नायडू
बता दें कि बालकृष्ण की बहन भुवनेश्वरी की शादी चंद्रबाबू नायडू के साथ हुई है। ऐसे में दोनों के बीच जीजा साले का रिश्ता है। भुवनेश्वरी और चंद्रबाबू नायडू के बेटे की शादी बाल कृष्ण के बेटे से हुई है।
तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख और आंध्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू को करोड़ों रुपये के कौशल विकास केंद्र घोटाले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके बेटे नारा लोकेश पर भी गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। चंद्रबाबू नायडू पर 2015 से 2019 के बीच उनके मुख्यमंत्री रहते हुए उत्कृष्टता केंद्र और पांच तकनीकी कौशल विकास केंद्रों की स्थापना के समय पैसों के गलत इस्तेमाल से जुड़ा है। उन पर 371 करोड़ रुपए के घोटाले का आरोप है।