लोकसभा चुनाव के बाद आचार संहिता किस दिन होगी खत्म? आपके मन में उठ रहे सवालों का सही जवाब यहां मिल जायेगा....पढ़िए और जानिए

PATNA: लोकसभा चुनाव धीरे धीरे अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। सात चरणों में से चार चरणों का मतदान खत्म हो चुका है। वहीं तीन चरणों के मतदान के लिए तैयारी जारी है। सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में जुटी हैं। मालूम हो कि 1 जून को सातवें और आखिरी चरण का मतदान होगा, जिसके बाद 4 जून को मतगणना होगी। हालांकि कई प्रदेशों में मतदान पूर्ण भी हो चुका है। वहीं बता दें कि जब लोकसभा चुनावों की घोषणा हुई थी तब से पूरे देश में आचार संहिता लागू है। 

आचार संहिता बता टाल देते हैं काम 

आचार संहिता लगने के कारण सरकारी कामों में सुस्ती देखी जा रही है। अगर आमजन किसी काम के लिए सरकार दफ्तर जाते हैं तो अधिकारी उन्हें आचार संहिता का हवाला देकर काम को टाल देते हैं। ऐसे में जिन प्रदेशों में मतदान खत्म हो गई है। उनके मन में यह सवाल उठ रहा होगा की आखिर मतदान के बाद भी आचार संहिता क्यों नहीं हटी। तो आइए हम जानते हैं कि आचार संहिता किस दिन से खत्म होगा। 

क्यों लगाई जाती है आचार संहिता

दरअसल, शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए चुनाव तारीख का ऐलान होते ही आचार संहिता भी लागू हो जाती है। और आचार संहिता चुनाव परिणाम आने के दो दिन बाद हटाई जाती है। लेकिन ऐसा भी नहीं है कि आचार संहिता की आड़ में नागरिकों के सभी कार्य बंद हो जाएं। सभी कार्य सुचारू रूप से चलते रहते हैं। हालांकि कोई नए कार्य जिससे चुनाव प्रभावित हो, वह नहीं हो पाते हैं।  

6 जून को हट जाएगी आचार संहिता

बता दें कि, लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम 4 जून को आएंगे। यानी नियमानुसार चुनाव परिणाम आने के दो दिन बाद यानी 6 जून को आचार संहिता हट जाएगी। तब तक जिन राज्यों में मतदान पूर्ण हो चुके हैं वहां की सरकार जनहित से जुड़े कामों को शुरू कर सकती है। किन इसके लिए निर्वाचन आयोग की अनुमति लेना अनिवार्य होगा। जिलों में जनसुनवाई शुरू हो जाएगी, लेकिन प्रदेश सरकार कैबिनेट बैठक नहीं कर पाएगी। 6 जून तक चेक पोस्ट पर चेकिंग जारी रहेगी। अब नए निर्माण कार्य भी शुरू किए जा सकते हैं लेकिन इनकी जानकारी चुनाव आयोग को देनी होगी।