पिकअप वैन- बाइक की जोरदार टक्कर में एक की मौत, दो घायल, हालत गंभीर, आक्रोशितों ने सड़क किया जाम

पिकअप वैन- बाइक की जोरदार टक्कर में एक की मौत, दो घायल, हालत  गंभीर, आक्रोशितों ने सड़क किया जाम

औरंगाबाद -रफीगंज बेरी पथ के विशंभरपुर गांव के पास बाइक और पिकअप की जोरदार टक्कर 26वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है वहीं  दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है .

मृतक की पहचान राजा बिगहा गांव निवासी चंदन कुमार , पिता  सुखदेव साव के रूप में किया गया है. वहीं घायलों की पहचान कर्मा हुसैन निवासी  मुन्ना साव उम्र 28 साल और कन्हाई साव उम्र 35 पिता जुदागिर साव ग्राम धोपडीहा निवासी के रुप में किया गया है.  दोनों घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से  रफीगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया .जहां घायलों की स्थिती को गंभीर देखते हुए इलाज हेतु बाहर रेफर कर दिया है.

 वही घटना की सूचना मिलते हैं कासमा थाना अध्यक्ष इमरान आलम दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और कागजी कार्रवाई में जुट गए. लेकिन स्थानीय लोगों एवं परिजनों के द्वारा सड़क जाम कर  मुआवजे की मांग कर रहे थे .

कासमा   थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल मुन्ना साव के माता के निधन हो गया था आज बरसी के समाप्ति के बाद दोनों रिश्तेदार को पहुंचाने के लिए धोपडीहा जा रहे थे इसी बीच बेरी के तरफ से आ रही पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दिया और खुद भी कुछ दूरी पर जाकर एक पोखरा में पलट गया. पिकअप  छोड़ चालक फरार हो गया है.


रिपोर्ट- दीनानाथ मौआर 

Editor's Picks