उफनती नदियां, डूबते घर, रोते-बिलखते लोग, राहत सामग्री के लिए सरकार की ओर टकटकी लगाए पीड़ित, कटिहार में बाढ़ से हाहाकार
कटिहार- जिला के बरारी विधानसभा के कई इलाका बाढ़ के जद में है. बाढ़ के विकराल समस्या के बीच प्रशासन लोगों तक हर जरूरी राहत सामग्री पहुंचाने की दवा कर रहे हैं लेकिन लोगों के माने तो प्रशासनिक राहत उन लोगों तक नहीं पहुंचा है.
लोग अब भी आसमान से बरसते बरसात में सरकारी प्लास्टिक के लिए तरस रहे हैं. वहीं राशन का डिमांड भी बाढ़ पीड़ित कर रहे हैं, ऐसे में बरारी विधानसभा के विधायक विजय सिंह के माने तो वह लगातार क्षेत्र केदौरा कर रहे हैं,दो जगह उनके प्रयास से कम्युनिटी किचन शुरू किया गया है लेकिन साथ में यह वह भी मानते हैं कि राहत सामग्री को लेकर जो व्यवस्था होना चाहिए था वह अब तक नहीं हुआ है.
उन्होंने भी लोगों तक राशन और जी. आर राशि जल्द बाढ़ पीड़ितों तक पहुंचाने की कोशिश करने की बात कह रहे हैं.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह
Editor's Picks