पाकिस्तानी एयरलाइंस का विमान क्रैश,लैंडिंग से पहले हादसा,90 यात्रियों के मरने की खबर

DESK: बड़ी खबर पाकिस्तान से है जहां, यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हुई है. विमान लाहौर से कराची जा रही थी इसी दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुई है. इस दुर्घटना में कई यात्रियों के मारे जाने की खबर है. जानकारी के अनुसार विमान में 90 यात्री सवार थे.

विमान पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का था।दुर्घटना करांची एयरपोर्ट के समीप हुई है।प्लेन लाहौर से भरी थी उड़ान और करांची जा रही थी।जानकारी के अनुसार रिहायशी इलाके में विमान क्रैश हुआ है.राहत एवं बचाव कार्य शुरू है.