पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल में 97 बसों का हुआ आवागमन, 13 बसों से वसूला गया जुर्माना

PATNA : पटना के बैरिया में बने नए बस स्टैंड से चार जिलों के लिए बस सेवा शुरू की गयी है. इसके पहले दो जिलों के लिए बस सेवा शुरू की गयी थी. इसी कड़ी में पाटलिपुत्रा बस टर्मिनल में आज कुल 97 बसों का आवागमन हुआ. जिसमें 57 बसें आयीं एवं टर्मिनल से कुल 40 बसें अपने गंतव्य के लिये गयीं.
आदेश की अवहेलना करने के कारण कुल 13 बसों से 34 हज़ार 500 रूपये के जुर्माना राशि की वसूली की गई.
जिलाधिकारी ने कहा है कि जुलाई 2021 तक मीठापुर बस स्टैंड को आईएसबीटी में शिफ्ट किया जाना है. इसलिए चरणबद्ध तरीके से शिफ्टिंग का कार्य सतत रूप से जारी है. कल से आदेश की अवहेलना करने पर बसों की जब्ती के साथ ही कठोर कार्रवाई की जाएगी.
पटना से अनिल कुमार की रिपोर्ट