पटना -न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन तिथि घोषित, इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाएंगे झंडी

पटना -न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का परिचालन तिथि घोषित, इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिखाएंगे झंडी

पटना. पटना से न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) वंदे भारत एक्सप्रेस 17 दिसंबर से शुरू हो जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 दिसम्बर को इस ट्रेन को झंडी दिखाकर रवाना कर सकते हैं. पीएम मोदी 17 दिसम्बर को एक साथ कई वंदे भारत को झंडी दिखाकर रवाना करेंगे जिसमें पटना न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) वंदे भारत एक्सप्रेस भी शामिल है.  कटिहार रेल डिविजन के वरीय अधिकारियों के अनुसार एक-दो दिन के अंदर वंदे भारत की नई रैक पहुंच जाएगी.

पूर्वोत्तर सीमा रेल के प्रस्ताव के अनुसार पटना और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच का सफर मात्र 7 घंटे में पूरा हो जाएगा. पटना- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत के प्रस्तावित समय में सुबह 6 बजे न्यू जलपाईगुड़ी से चलेगी और 7 बजे किशनगंज पहुचेगी. 8.30 बजे कटिहार में ठहराव होगा और दोहपर 1 बजे पटना पहुंच जाएगी. वहीं वापसी में पटना से अपराह्न 3 बजे खुलेगी और रात 10 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी. वंदे भारत को मंगलवार छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलाने का प्रस्ताव है. दोनों शहरों के बीच कुल दूरी 471 किलोमीटर है. 

रअसल, बिहार के सीमांचल के जिलों से लम्बे अरसे तेज रफ्तार रेल सेवा शुरू करने की मांग की जाती रही है. ऐसे में टना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच सेमी हाई स्पीड ट्रेन ये वंदे भारत का परिचाल शुरू होने से किशनगंज और कटिहार जैसे सीमावर्ती जिलों के यात्रियों को सुविधा होगी. साथ ही पटना से न्यू जलपाईगुड़ी के बीच का सफर काफी तेजी से पूरा हो जाएगा. हालांकि अभी रेलवे बोर्ड की ओर से इस प्रस्ताव को अंतिम रूप देना और फाइनल समय सारिणी तय करना शेष है. 

वहीं सेमी हाई स्पीड ट्रेन के पटना - न्यू जलपाईगुड़ी के बीच शुरू होने से पटना से तीन वंदे भारत का परिचालन होने लगेगा. अभी पटना से रांची और हावड़ा के बीच वंदे भारत चल रही है. इसके अलावा कई अन्य रूटों पर वंदे भारत की मांग की जा रही है जिसमें बनारस और लखनऊ प्रमुख हैं.