पटना पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद

पटना पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार और जिन्दा कारतूस किया बरामद

PATNA : पटना पुलिस को आज तीन अपराधियों को पकड़ने में कामयाबी हाथ लगी है। इस सभी अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार, कारतूस और मैगजीन बरामद किया है। 

इस मामले को लेकर सिटी एसपी संदीप सिंह ने बताया की सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के  मुहल्ला दरगाह कर्बला से तीन अपराधियों को चार देशी कट्टा,एक मैगजीन,पन्द्रह कारतूस,पांच मोबाइल के साथ पुलिस ने पकड़ा है।

पकड़े गए तीनों अपराधियो में से एक का आपराधिक इतिहास रहा है। मामले में कई औऱ गिरफ्तारियां की जानी है जिसके लिए छापेमारी की जा रही है।फिलहाल सभी अपराधियों को जेल भेजा जा रहा है।

पटनासिटी से रजनीश की रिपोर्ट