आदर्श बेउर जेल में छापेमारी के लिए पहुंची पटना पुलिस, जानिए क्या-क्या किया गया बरामद

PATNA :  राजधानी  पटना स्थित आदर्श बेउर जेल में अपनी सजा भुगत रहे बंदियों और कैदियों के बीच उस वक्त हड़कंप मच गया, जब पटना पुलिस की टीम यहां छापेमारी (Raid in Beur Jail Patna) के लिए पहुंची। बताया गया कि इस छापेमारी में पुलिस ने मेमोरी कार्ड और गांजा (Ganja Recovered From Beur Jail) बरामद किया गया. इसके अलावा कोई और आपत्तिजनक सामान भी बरामद नहीं हुआ। बेउर जेल अधीक्षक ने भी इस कार्रवाई की पुष्टि की है।

बेउर जेल अधीक्षक जितेंद्र कुमार (Jail Superintendent Jitendra Kumar) ने बताया कि आज सुबह में पटना पुलिस टीम ने जेल में पहुंच कर सभी वार्डों की छानबीन की. जिसमें मेमोरी कार्ड और गांजा की पुड़िया बरामद हुई. इसके अलावा और कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि उक्त कार्रवाई जेल में लॉ एंड ऑर्डर के बेहतर पालन के लिए किया गया था।

होगी  कार्रवाई

जेल अधीक्षक ने बताया कि रेड के दौरान जिसके पास से गांजा और अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ, उसके खिलाफ बेऊर थाने में मामला भी दर्ज कराया जाएगा.