कटिहार : लूट के दौरान अपराधियों ने पत्रकार के पिता को मारी गोली, जांच में जुटी पुलिस

KATIHAR : कटिहार में अज्ञात अपराधियों ने दैनिक अखबार के एक पत्रकार के पिता को गोली मार दी. देर रात की इस घटना के बारे में बताया जा रहा है की बड़ी बाजार पुराना धर्मशाला के रहने वाले काली सिंह मोटरसाइकिल से अपने मित्र के साथ किसी के घर जा रहे थे.
इसी दौरान सहायक थाना क्षेत्र के ललियाही मोहल्ले के पास पहले से टेम्पू में घात लगाए अज्ञात अपराधियों ने उन दोनों से छिनतई की कोशिश की. इस घटना का विरोध करने पर अपराधियों ने 64 वर्षीय काली सिंह को हाथ और पैर में तीन गोली मार दिया. फिलहाल गंभीर हालत में उनका इलाज कटिहार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दिया है.
बताते चलें की कटिहार में इन दिनों गंभीर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ मलती रह जाती है. आपराधिक घटनाओं की वजह से लोग पुलिस की गश्ती पर भी सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं.
कटिहार से श्याम की रिपोर्ट