तेज बाइक चलाने से मना करने पर परिवार पर हमला, पांच लोग अस्पताल में भर्ती, दो की हालत गंभीर
मुंगेर जिला में शामपुर थाना क्षेत्र के लोहची गांव स्थित एक बाइक पर सवार चार युवक तेज रफ्तार से बाइक चला रहे थे तभी उसने चंदन कुमार को ठोकर मार दी जिसका विरोध चंदन कुमार ने किया तो बाइक सवार युवकों ने गलौज करने लगे और वहां से वापस चले गए.
बाइक सवार युवकों ने थोड़ी देर बाद अन्य 10- 12 युवकों के साथ चंदन कुमार के परिजनों पर हमला कर दिया, जिसमें चंदन कुमार पिता शिवन साह पत्नी पूजा देवी, पिता शिवन साह, प्रिया रानी, निशा कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गई. जिन्हें स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर लाया गया.
चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर दो लोगों को हायर ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. मामले को लेकर शामपुर थाना को सूचना दी गई है.
वहीं घायलों ने बताया की जब तेज बाइक ड्राइव करने से मना किया गया तो उस समय तो वे लोग चले गए पर पुनः अपने अन्य साथियों के साथ वापस आ उसके परिवार के साथ मारपीट कर घायल कर दिया.