मुजफ्फरपुर में घर में सोते रहे लोग, अज्ञात चोरों ने ज्वेलरी समेत लाखों रूपए की नगदी पर किया हाथ साफ़

मुजफ्फरपुर में घर में सोते रहे लोग, अज्ञात चोरों ने ज्वेलरी समेत लाखों रूपए की नगदी पर किया हाथ साफ़

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में पुलिस गश्ती को धत्ता बताते हुए चोरों का आतंक जारी है। जहाँ घर में लोग सोते रहे और लाखों का ज्वेलरी और नगद लेकर चोर हो फरार हो गए। आपको बताते चले की ताजा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र से सामने आया है। जहां रविवार की देर रात चोरो के द्वारा भीषण चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। घटना से गांव में हड़कंप मच गया है। 

आपको बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई थाना क्षेत्र के घनश्यामपुर पंचायत के कल्याणपुर गांव का है। जहां देर रात अज्ञात चोरों ने कमलेश राय नामक व्यक्ति के घर को निशाना बनाते हुए तकरीबन ₹4 लाख़ मूल्य के ज्वैलरी और ₹2 लाख नगद पर हाथ साफ कर फरार हो गया।

सुबह उठने पर जैसे ही गृह स्वामी को चोरी के घटना के बारे में पता चला कि उनके होश उड़ गए। जिसके बाद पूरे मामले की सूचना औराई थाने की पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही औराई थाना की पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच की है तो वहीं दूसरी तरफ पूरे मामले को लेकर गृह स्वामी कमलेश राय ने औराई थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन सौंपा है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट

Editor's Picks