Pitru Paksha: यहां पिंड दान करने से प्रेतयोनि से मिलती है मुक्ति, सत्तू उड़ाने की है अनूठी परंपरा
Pitru Paksha: गया के प्रेतशिला पर्वत पर पिंडदान की परंपरा सदियों से चली आ रही है, जहां विशेष रूप से उन लोगों के लिए पिंडदान किया जाता है जिनकी अकाल मृत्यु होती है। यहां पर "सूतक" लगा रहता है, और सूतक काल के दौरान सत्तू का सेवन वर्जित माना जाता है। पिंडदान के बाद ही सत्तू का सेवन किया जा सकता है। इसीलिए, पिंडदान करने वाले श्रद्धालु प्रेतशिला वेदी पर आकर सत्तू उड़ाते हैं और प्रेत आत्माओं से आशीर्वाद मांगते हैं।
धामी पंडा के अनुसार, इस पर्वत पर स्थित धर्मशिला पर पिंडदानी ब्रह्मा जी के पदचिह्नों पर पिंडदान करते हैं। फिर धर्मशिला पर सत्तू उड़ाकर पांच बार परिक्रमा करते हैं और मान्यता के अनुसार, ऐसा करने से अकाल मृत्यु में मरे पूर्वजों की प्रेतयोनि से मुक्ति हो जाती है। यह भी माना जाता है कि धर्मशिला में एक दरार है, जो यमलोक तक जाती है, और इस दरार में सत्तू का एक कण जरूर जाना चाहिए।
गया और बोधगया में कुल 54 वेदी स्थल हैं, जिनमें से प्रेतशिला वेदी, ब्रह्म कुंड सरोवर, कागवली वेदी, रामशिला वेदी, राम कुंड और उत्तर मानस वेदी पर केवल धामी पंडा को ही पिंडदान कराने का अधिकार प्राप्त है। अन्य वेदी स्थलों पर गया पाल पंडा तीर्थयात्रियों से पिंडदान, श्राद्धकर्म और तर्पण का कर्मकांड संपन्न कराते हैं।