रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे जैसे गीतों पर जमकर थिरके पुलिस अधिकारी और पुलिस कर्मी

JAMUI : मंगलवार की शाम पुलिस लाइन में होली का त्योहार बड़े धूम धाम से मनाया गया। इस दौरान पुलिस अधिकारी संग पुलिस कर्मी जमकर होली गीतों पर थिरके। सालों भर लोगों की सुरक्षा में व्यस्त रहने वाले बिहार पुलिस के अधिकारियों ने समय निकालकर पुलिस कर्मी संग होली मिलन समारोह का आनंद लिया।
मलयपुर पुलिस लाइन में आयोजित होली मिलन समारोह में पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिसकर्मी मिलकर होली के गीतों पर पुआ-पकवान का आनंद लिया।इस दौरान सबों ने एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाकर बधाई दी। वही अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जमुई एसपी शौर्य सुमन ने महिला पुलिस अधिकारियों और महिला पुलिसकर्मी को बधाई दिये।
जमुई एसपी शौर्य सुमन ने होली के पर्व को लेकर जमुई के जनता से अपील की है कि सभी लोग शांति और सद्भाव से होली मनाएं। पुलिस आपके सुरक्षा में तत्पर खड़ी है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा को लेकर जिलें के हर चौक चौराहे पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।