जमुई में महिला की सिरकटी लाश पुलिस ने किया बरामद, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस
JAMUI : पिछले कुछ दिनों से जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से लूट, हत्या और गोलीबारी की घटना से जमुई सहम सा गया है। इसी कड़ी में आज जमुई पुलिस को सूचना मिली की सदर प्रखंड के अम्बा गांव के समीप एक महिला की सिरकटी सड़ी गली लाश पड़ी है। ग्रामीणों की सूचना के बाद जमुई पुलिस मौके पर पहुंच कर लाश को कब्जे में ले लिया है।
बता दें दो दिन पहले ही जमुई के कुंदरी गांव निवासी शंकर सिंह की लाश काकन नहर के समीप से बरामद हुई थी। साथ ही एक नवजात शिशु की सर कटी लाश पुलिस ने बरामद की थी। हालाँकि जमुई पुलिस इन दोनों मामले को उजागर करने का प्रयास कर रही है। लेकिन अभी तक जमुई पुलिस किसी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। ऐसे में एक और सरकटी लाश मिलने से जमुई में भय का माहौल व्याप्त है।
कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है की जमुई पुलिस को बीते दिनों हुई घटनाओं को लेकर कड़ी कारवाई करने की जरूरत हैं। जिससे जमुई की जनता का जमुई पुलिस पर भरोसा पहले की तरह कायम हो सके। फिलहाल महिला की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
जमुई से सुमित की रिपोर्ट