बेगूसराय में चार हत्याओं का पुलिस ने 3 दिनों में किया सफल उद्भेदन, सौतेली माँ से प्रताड़ित बेटा ही निकला पूरे परिवार का कातिल

बेगूसराय में चार हत्याओं का पुलिस ने 3 दिनों में किया सफल उद्भेदन, सौतेली माँ से प्रताड़ित बेटा ही निकला पूरे परिवार का कातिल

पटना. सौतेली माँ की प्रताड़ना से परेशान एक नाबालिग ने बेगूसराय में पूरे परिवार को मौत के घाट उतार दिया. बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थानान्तर्गत हुए हत्याकांड का पुलिस ने 3 दिनों में सफल उद्भेदन किया है. साथ ही घटना में संलिप्त युवक को निरूद्ध किया गया जबकि घटना में प्रयुक्त बांस का लट्ठा, धारदार चाकू एवं खून लगा कपड़ा बरामद किया गया है. घटना के दिन तीन लोगों की मौत हुई थी और मंगलवार को ही चौथे घायल की पटना के अस्पताल में मौत हो गई. 


बेगूसराय एसपी मनीष ने मंगलवार को बताया कि बछवाड़ा थानान्तर्गत 9 अगस्त की रात्रि में ग्राम ठठा रसीदपुर में तीन लोगों की हत्या हुई थी. काण्ड के उद्भेदन हेतु गठित टीम द्वारा सूचना/आसूचना संकलन एवं तकनीकी अनुसंधान करते हुए मृतक संजीवन सिंह के पहली पत्नी के पुत्र उम्र करीब 17 वर्ष को पकड़ा गया। पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाये युवक से पुछताछ करने पर उनके द्वारा अपने पिता, सौतेली माँ एवं बहन की हत्या एवं सौतेला भाई को गंभीर रूप से जख्मी करने के मामलें में अपनी संलिप्तता को स्वीकार करते हुए बताया कि उनके सौतेली माँ एवं पिता के द्वारा इन्हे बराबर प्रताड़ित किया जाता था जिससे ये प्रतिशोध की भावना में योजना बनाकर घटना की रात्रि में सोये अवस्था में ही हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। घटना में संलिप्त युवक पीड़ित परिवार के घर के बगल में ही रहता था।


मामले में आवेदिका मीरा देवी के लिखित आवदेन के आधार पर पुलिस अनुसंधान प्रारंभ किया गया।  तत्पश्चात् पुलिस टीम द्वारा पकड़ाये युवक के निशानदेही पर घटना के समय पहने हुये कपड़े जिसमें खून लगा था उसके घर से, तथा बाँस का लट्ठा एवं चाकू को बलान नदी के किनारे से बरामद करते हुए विधिवत्त जप्त किया गया। पकड़ाये युवक को निरूद्ध करते हुए विधिसम्मत आवश्यक अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।

Editor's Picks