हथियारों के सौदागरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा, असलहे के साथ गिरोह के दो शातिर अपराधियों को किया गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर-  हथियार की खरीद बिक्री की सूचना पर छापेमारी करने पहुंची मुजफ्फरपुर के सदर थाना की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को देसी पिस्तौल और कारतूस के साथ धर दबोचा है. बता दें कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा इलाके का है जहां सदर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि कुछ अपराधी अवैध रूप से हथियार का खरीद बिक्री करने का काम कर रहे हैं. वहीं सूचना मिलते ही सदर थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार डीआईयू प्रभारी लाल किशोर गुप्ता डीआईयूटीम के सिकंदर कुमार सदर थाने में कार्यरत सब इंस्पेक्टर ललन कुमार और पुलिस बल की टीम ने संयुक्त रूप से सदर थाना क्षेत्र के ख़बड़ा में छापेमारी कर दो अपराधियों को एक देशी पिस्टल दो कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद दोनों अपराधियों को न्यायिक हिरासत  में जेल भेज दिया गया है.

सदर थाना की पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के खबड़ा में छापामारी कर हथियार का खरीद बिक्री करने वाले दो शातिर अपराधियों को एक देशी पिस्टल और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है ,जिसकी पहचान सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा निवासी वरुण ओझा और मनियारी थाना क्षेत्र के मादीपुर निवासी सूरज झा के रुप में हुई है. वहीं गिरफ्तार दोनों अपराधियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है