14 मार्च 2020 को बंद हुए थे प्राथमिक और माध्यमिक स्कूल, 16 अगस्त 2021 को 18 माह बाद आज से फिर गुंजेगा छात्रों का शोर

PATNA : कोरोना के कारण लगभग डेढ़ साल के बाद एक बार फिर स्कूलों में रौनक लौटेगी। आज से सभी प्राथमिक और मध्य विद्यालय खुल गए हैं। स्कूल में एक बार से छात्र नजर आने लगेंगे। हालांकि कोरोना गाइडलाइन के कारण स्कूल सुबह नौ बजे से अपराह्न तीन बजे तक चलेगा।
सभी शिक्षकों को स्कूल आने का निर्देश दिया गया है। वहीं हर कक्षा में 50 फीसदी बच्चे को बुलाया जाना है। हर बच्चे को मास्क लगाकर आना है। हर बच्चे को दो-दो मास्क दिया गया है। ज्ञात हो कि 14 मार्च 2020 में कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल बंद कर दिया गया था। एक साल छह महीने के बाद प्राथमिक और मध्य विद्यालय खोले जाएंगे।
पिछले सप्ताह खुले थे हाईस्कूल
बिहार में कोरोना के मामले अब बेहद कम हैं, ऐसे में पिछले सप्ताह ही कक्षा 9वीं और 10वीं में ऑफलाइन पढ़ाई शुरू कर दी गयी थी, अब आज से बिहार के सभी प्राइमरी और मिडिल स्कूल भी खोल दिए गए हैं। हालांकि अब भी कई पैरेंट्स ऐसे हैं जो अपने बच्चों को स्कूल भेजने को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं।