बिहार के 85 अंचल अधिकारियों के लिए नई गाड़ी की हो रही खरीद, अब बोलेरो की सवारी करेंगे CO

PATNA: बिहार के अंचलाधिकारियों को नई चमचमाती हुई गाड़ी मिलेगी. सरकार ने इसके लिए राशि जारी कर दी है. सूबे के 85 अंचल के सीओ को महेन्द्रा की बोलेरो B2 BS6 मॉडल की गाड़ी खरीद की जाने वाली है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने इस संबंध में जिलाधिकारिय़ों को पत्र भेज दिया है. 

अब बोलेरो की सवारी करेंगे CO

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने कहा है कि पच्चासी अंचल अधिकारियों को नई गाड़ी मिलने जा रही है. इन अंचल अधिकारियों के पास गाड़ी की कमी थी. लिहाजा राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग में नई गाड़ी के रूप में महिंद्रा बोलेरो B2 bs6 खरीदने का निर्णय लिया है. यह सभी अंचलाधिकारी 26 जिलों के हैं. जिन जिलों के अंचलाधिकारियों की गाड़ी खरीद नहीं होगी उनमें कैमूर, खगड़िया, किशनगंज, बांका,अरवल, लखीसराय, अररिया, पूर्णिया, औरंगाबाद, पटना एवं पूर्वी चंपारण को छोड़कर अन्य जिलों के अंचल अधिकारियों को महिंद्रा बोलेरो गाड़ी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है. इन सभी अधिकारियों को पटना से 9 तारीख को गाड़ी खरीद कर आपूर्ति करने का आदेश दिया गया है. इस संबंध में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी 26 जिलों के डीएम को पत्र लिखकर 9 तारीख को गाड़ी लेने को कहा है.

Editor's Picks