परीक्षा में पूछा सवाल - भारत-पाकिस्तान के बीच कौन सी सीमा है, लंबाई बताएं, छात्र ने लिखा - सीमा हैदर, एग्जाम पेपर हुआ वायरल
DESK : लगभग छह माह पहले पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ प्रेमी सचिन के पास पहुंची सीमा हैदर सोशल मीडिया पर लोकप्रिय है। अब सीमा हैदर की चर्चा 12वीं की एक परीक्षा के कारण हो रही है। जिसमें पूछे एक सवाल के जवाब में छात्र ने सीमा हैदर का नाम लिखा है। अब छात्र का यह एक्जाम पेपर वायरल हो गया है।
दरअसल, राजस्थान के धौलपुर जिले के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक सरकारी स्कूल के एग्जाम पेपर की कॉपी वायरल है। राजनीति विज्ञान के इस पेपर में पूछा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच की कौनसी सीमा है और उसकी लंबाई कितनी है? जिसका जवाब दिया गया 'सीमा हैदर और लंबाई 5 फीट 6 इंच'।
यह आंसर शीट जिले के बसेड़ी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बागथर की बताकर वायरल की जा रही है। इस कॉपी पर अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षा के साथ विद्यार्थी का नाम अजय कुमार लिखा हुआ हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उत्तर पुस्तिका के बाद स्कूल को लेकर यूजर्स काफी चुटकी ले रहे हैं.
वायरल आंसर शीट को बताया गलत
वायरल हो रही उत्तर पुस्तिका के बारे में स्कूल प्रिंसिपल सुरेश कुमार ने बताया कि स्कूल के नाम से जिले भर के सोशल मीडिया पर वायरल हो रही उत्तर पुस्तिका का विद्यालय से कोई सम्बन्ध नहीं हैं। स्कूल के रिकॉर्ड की जांच करने पर पाया कि ऐसी कोई कॉपी वायरल उत्तर पुस्तिका विद्यालय की उत्तर पुस्तिका से मेल नहीं खाती हैं। जिस विद्यार्थी के नाम से उत्तर पुस्तिका जारी की गई हैं, उस विद्यार्थी की राइटिंग भी वायरल उत्तर पुस्तिका से मेल नहीं खा रहा हैं