कोर्ट में गवाही देने से पहले दुष्कर्म पीड़िता की हत्या, घर में घुसकर आरोपी ने मार दी गोली

कोर्ट में गवाही देने से पहले दुष्कर्म पीड़िता की हत्या, घर में घुसकर आरोपी ने मार दी गोली

KATIHAR : कटिहार जिले में बेखौफ अपराधियों ने दुष्कर्म पीड़िता की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया गया कि पीड़िता के मामले में आज ही सुनवाई होनी थी। जिसमें उसकी गवाही होनी थी। उससे पहले ही शुक्रवार अहले सुबह बदमाशों ने घर में घुसकर उसे गोली मार दी।

मामला जिले के पोठिया थाना क्षेत्र के एक गांव जुड़ी है। जहां 21 वर्षीय  में 21 वर्षीय दुष्कर्म पीड़िता ने बीते 27 जुलाई 2021 को अपने प्रेमी के विरुद्ध दुष्कर्म का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने को लेकर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य संगीन धाराओं में न्यायालय में मामला दर्ज कराई थी। इस मामले की शुक्रवार को अंतिम सुनवाई थी। 

वहीं आरोपी बेल पर रिहा था। इस मामले में 02 अगस्त को सुनवाई होनी थी। म़ृतिका के स्वजन ने बताया कि सुनवाई के ठीक पहले बीती रात अन्य अज्ञात अपराधियों के साथ आरोपी ने पीड़ित युवती के घर में घुसकर सोए अवस्था में कनपट्टी में गोली मारकर हत्या कर दी। 

 मेरी आंखों के सामने बेटी को मार डाला

मृतका 21 वर्षीय युवती की मां ने बताया कि गुरुवार की रात बेटी और वह घर के बरामदे पर सोई हुई थी। बेटी मोबाइल देख रही और वह सो गई। करीब तीन बजे सुबह में अचानक जोर से आवाज सुनाई दिया। आंख खुली तो बेटी खून से लतपथ थी और तड़प रही थी और आरोपी आमोद कुमार मंडल के हाथों में हथियार लिए अपने अन्य तीन साथियों के साथ खड़ा था। चिल्लाने के बाद सभी भाग गए।


Editor's Picks