रेरा ने 'गृह वाटिका होम्स' को दी बड़ी राहतः फ्लैट बुकिंग पर लगी अंतरिम रोक को हटाया, अब आसानी से होगी फ्लैट की बिक्री

PATNA: रेरा ने गृह वाटिका होम्स प्राइवेट लि. को बड़ी राहत दी है। रेरा के मेंबर आर.बी. सिन्हा ने 24 मार्च 2021 को दिये अंतरिम आदेश को हटा लिया है। 10 अगस्त 2021 को रेरा कोर्ट में हुई सुनवाई के बाद गृह वाटिका होम्स को लेकर दिये अंतरिम आदेश को हटाने का निर्णय लिया गया। इस तरह से गृह वाटिका होम्स प्राइवेट लि. के प्रोजेक्ट बिक्री पर लगी रोक हट गई है। अब कंपनी आसानी से फ्लैट की बुकिंग कर सकती है। 

केवल एक ग्राहक का बचा है पैसा

गृह वाटिका होम्स के वकील मोहित राज ने बताया कि रेरा ने 10 अगस्त को सुनवाई की जिसमें 24 मार्च को जारी अंतिरम आदेश को हटाने का आदेश दिया है। एक ग्राहक अमजद अली के बकाये भुगतान को लेकर कंपनी ने एक महीने की मोहलत मांगी थी।जिसे रेरा ने स्वीकार कर लिया। एक महीने में ग्राहक के बकाये राशि का भुगतान किया जाना है। इस शर्त पर रेरा ने अंतरिम आदेश को वापस ले लिया। अब इस केस की अगली सुनवाई 10 सितंबर को होगी।  

कंपनी ने एक महीने में भुगतान का दिया है आश्वासन

बता दें, रचना द्विवेदी, नवनीत कुमार, तारिक जमील, रविंद्र कुमार सिन्हा, अमजद अली ने रेरा में शिकायत दर्ज कराई थी कि गृह वाटिका होम्स पैसे की वापसी नहीं कर रहा।इसके बाद रेरा ने गृह वाटिका होम्स की प्रोपर्टी बिक्री पर रोक लगा थी। इसी बीच कंपनी ने अप्रैल महीने में ही एक ग्राहक अमजद अली को छोड़कर अन्य सभी ग्राहकों के पैसे उनके खाते में भेज दिये। कोरोना की वजह से रेरा कोर्ट बंद हो गया था। अब जाकर रेरा ने गृह वाटिका होम्स प्राइवेट लिमिटेड पर जारी अपने आदेश को वापस ले लिया है। इस तरह से वीआईपी रेजिडेंसी, पुष्प वाटिका, कमल कंपलेक्स, उर्मिला वाटिका एवं अन्य प्रोजेक्ट की बिक्री से रोक स्वतः हट गई है। बिल्डर के द्वारा अब इन अपार्टमेंटों में बने फ्लैट की बुकिंग किया जा सकता है।