राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को मिले 566 नए अफसर, 21 सितंबर से प्रमाण-पत्रों की जांच

PATNA: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग को  बड़ी संख्या में नए अधिकारी मिले हैं. बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 64 वी संयुक्त परीक्षा के आधार पर बिहार राजस्व सेवा के लिए 566 अभ्यर्थी चयनित किए गए. अब सफल अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र की जांच राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग करेगा.

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग 21 सितंबर से 24 सितंबर तक 2 पारियों में शास्त्री नगर स्थित सर्वे प्रशिक्षण संस्थान में सत्यापन का कार्य करेगा। राजस्व सेवा के 566 नए सफल कैंडिडेट के आने से विभाग में अधिकारियों की कमी पूरी हो जाएगी।