प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर राजद ने जताई नाराजगी, कहा- पीएम का इस स्तर तक पहुंचना शर्म की बात

PATNA: देश की सियासत इन दिनों गरमाई हुई है। पक्ष- विपक्ष एक दूसरे पर तीखे बयान दे रहे हैं। वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में केंद्र की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए सभी क्षेत्रीय दल एकजुट होकर इंडिया गठबंधन का निर्माण किया है। वहीं इंडिया गठबंधन को लेकर बीजेपी लगातार तीखे बायनबाजी कर रही है। प्रधानमंत्री ने अपने एक बयान में इंडिया गठबंधन को घमंडियां गठबंधन कह दिया था। वहीं इस बयान पर राजद ने पलटलार किया है।

पीएम के बयान से हैं शर्मिंदा

दरअसल, राजद कोटे के मंत्री आलोक कुमार मेहता ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि, मैं शर्मिंदा हूं कि देश के प्रधानमंत्री ने इस तरह की बात कही है। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत शर्म है कि देश के पीएम इस स्तर तक पहुंच गए हैं। 

भाजपा करती है धर्मों की बेइज्जती

वहीं सनातन धर्म पर हो रहे विवादित बयान को भाजपा ने इंडिया गठबंधन पर सनातन और हिंदू विरोधी बताया है। जिसे लेकर आलोक मेहता ने कहा कि, ऐसे बयान उन लोगों के द्वारा दिया जा रहा है जिन्होंने इस्लाम और सभी धर्म का हमेशा से बेइज्जती किया है। उनके मुंह से इस तरह की बातें शोभनीय नहीं है।

रात्रि भोज में शामिल होना राजनीतिक विषय नहीं

बता दें कि, देश की राजधानी दिल्ली में G-20 सम्मेलन का आयोजन किया गया है। जिसमें कई देशों के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री शिरकत करने वाले हैं। वहीं 9 सितंबर को भारत के राष्ट्रपति के द्वारा सभी मेहमानों के लिए रात्रि भोज का आयोजन किया गया है। रात्रि भोज के लिए राज्यों के मुख्यमंत्री को भी निमंत्रण दिया गया है। इस आयोजन में नीतीश कुमार भी शामिल होने वाले हैं। जिसे लेकर राजद कोटे के मंत्री ने कहा कि यह कोई राजनीतिक विषय नहीं है, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री जा रहे हैं।