अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रुबन हॉस्पिटल फॉर वूमन ने फ्री हेल्थ चेकअप का किया आयोजन, सैकड़ो महिलाओं का किया गया फ्री जांच

PATNA : आज पटना गांधी मैदान स्थित रुबन हॉस्पिटल फ़ॉर वूमन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर  फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। इस मौके पर सैकड़ो महिलाओं का फ्री मेडिकल चेकअप किया गया। वहीं महिलाओं के बीच मुफ्त में दवाईयां भी वितरित की गई। 

इस अवसर पर अस्पताल के निदेशक डॉ सत्यजीत सिंह ने कहा कि यह बिहार का पहला अस्पताल है जिसे हम हॉस्पिटल फ़ॉर वुमन मैनेज्ड बाय वुमेन बोलते है। यानी यंहा महिलाओं की इलाज एवं जांच  महिला डाक्टर एवं महिला नर्सेज के द्वारा ही किया जाता है। 

उन्होंने बताया कि यह अस्पताल पूरी तरह से आधुनिक टेक्नोलॉजी से परिपूर्ण है। बिहार का यह पहला अस्पताल है जहां पेनलेस डिलेवरी की सुविधा उपलब्ध है। वहीं यहां बांझपन, सर्जरी, नवजात शिशुओ एवं उनके माताओं के इलाज की पूर्ण सुविधा उपलब्घ है।