सम्राट ने तेजस्वी के कमर दर्द को बताया भगवान का श्राप, नवरात्र में मछली खाने वाली घटना से जोड़ा
SHEOHAR : बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव लगातार कमर दर्द में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। ऐसे में अब उनकी कमर दर्द को लेकर डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए इसे भगवान का श्राप बताया है। सम्राट चौधरी का इशारा नवरात्र के दौरान तेजस्वी यादव द्वारा मछली खाने वाली घटना को लेकर था।
शिवहर में लवली आनंद के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर कहा कि मछली खाने के कारण नस दब गया है।
बताते चलें कि लोकसभा चुनाव प्रचार में 200 से ज्यादा रैली कर चुके तेजस्वी कुछ दिनों से कमर दर्द की दवा के साथ सभाएं कर रहे हैं। कभी वो अस्पताल में टेस्ट करवाते नजर आए हैं तो कभीबेल्ट लगाकर घूमते दिखे हैं।
तेजस्वी ने 9 अप्रैल को वीडियो डालते वक्त पोस्ट मेंवीडियो की तारीख 8 अप्रैल बता दी थी लेकिन नवरात्र मेंमछली खाने के वीडियो पर काफी बवाल हुआ। तेजस्वी ने इस पर कहा था कि उन्होंनेभाजपा के नेताओं का आईक्यू (बुद्धि का स्तर) जांचने के लिए ही वीडियो डाला था। तेजस्वी ने कहा था कि वीडियो में डेट भी लिखा हुआ था लेकिन अंधभक्त फेल हो गए।